'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजिम, 18 जनवरी। गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर पुलिस ने गांजा तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने 2 तस्कारों के पास से करीब 14 किलों गांजा जब्त किया है। पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। जानकारी के अनुसार लाल कलर की स्विफ्ट कार में दो युवक गांजा छुपा कर ले जा रहे थे। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई। पुलिस ने घेराबंदी का कार को रूकवाकर पूछताछ की। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम गुलशन साहू और हेमनारायण साहू बताए। दोनों गुण्डरदेही बालोद जिला के रहने वाले हैं। पुलिस गाड़ी की तलाशी ली, तो दो सफेद बोरे में गांजा मिला। पुलिस ने गांजा के संबंध में वैध दस्तावेज मांगे, तो युवकों ने कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए।
पुलिस ने गांजा को जब्त किया। वहीं आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से करीब 14 किलो गांजा जब्त किया गया है। जिसकी कीमत करीब एक लाख चालीस हजार रुपए होगी। पुलिस ने दोनों आरोपियों गुलशन और हेमनारायण को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।