महासमुन्द

कोमा और बरबसपुर में 272 कट्टा धान जब्त
18-Jan-2025 3:52 PM
कोमा और बरबसपुर में 272 कट्टा धान जब्त

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
महासमुंद, 18 जनवरी।
बागबाहरा तहसील के ग्राम पंचायत कोमा और बरबसपुर में राजस्व एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए मंडी अधिनियम के तहत अवैध धान जप्त किया। इस कार्रवाई में कुल 272 कट्टा धान जप्त किया गया है।

संयुक्त दल ने ग्राम पंचायत कोमा में मुंशीलाल सोनी के गोदाम और निवास स्थल पर छापामारी की। इस दौरान वहां से 172 कट्टा अवैध धान जब्त किया गया। टीम ने बताया कि यह धान मंडी अधिनियम का उल्लंघन करते हुए संग्रहित किया गया था।

दूसरी कार्रवाई बरबसपुर के पद्मिनी सोनी समिति गबौद परिसर से 100 कट्टा अवैध धान जब्त किया गया। इसे बाद में संजय साहू बरबसपुर को सुपुर्द कर दिया गया। जब्त किए गए धान के संबंध में मंडी अधिनियम के तहत आगे की कानूनी प्रक्रिया की जाएगी। 
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में धान खरीदी और परिवहन को लेकर सख्त नियम लागू हैं। अवैध धान भंडारण और परिवहन पर नजर रखने के लिए प्रशासन सक्रिय है।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news