‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 18 जनवरी। नवापारा निषाद समाज द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 16 जनवरी गुरुवार को भक्त गुहा निषाद जयंती धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर नगर निषाद समाज द्वारा निषाद धर्मशाला से भगवान श्री राम जी की प्रभात फेरी निकाली गई। वही सुबह साथ 10 बजे बाइक रैली का आयोजन किया गया। तत्पश्चात दोपहर 1बजे से विशाल भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें आगे-आगे मानस मंडली की महिलाएं भगवान श्री राम व भक्त गुहा निषाद के महिमा का बखान करते चल रही थी, तों पीछे-पीछे भव्य दिव्य राम दरबार एवं अयोध्या श्री राम मंदिर का शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। वहीं डीजे धुमाल के धुन में भी भक्त झुमते नजर आए। मंचीय कार्यक्रम में विधायक इंद्रकुमार साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर नवापारा भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, पूर्व भाजयुमो जिला मंत्री मुकुंद मेश्राम समेत भाजपा नेता एवं सामाजिक लोग मौजूद थे। विधायक श्री साहू ने भगवान श्रीराम सहित भक्त गुहा निषाद का पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख समृद्धि की प्रार्थना की। उन्होंने निषाद समाज को कर्मठ व ईमानदार बताते हुए उनकी तारीफ की। आयोजन को सफल बनाने में निषाद समाज के अध्यक्ष पन्ना निषाद, उपाध्यक्ष नरोत्तम निषाद, कोषाध्यक्ष कृष्णा निषाद, सचिव भुवनेश्वर निषाद, बल्दू निषाद, शंभू निषाद, सुजीत निषाद, कैलाश निषाद, इंद्रमण निषाद, राजा निषाद, रवि निषाद, दयाराम निषाद रायपुर जिला कार्यकारिणी सदस्य, माखन निषाद बड़ी संख्या में समाजिकजनों का सराहनीय योगदान रहा।