‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जनवरी। आधी रात को तालाब के पास ताश के पत्तों की फड़ लगाकर जुआ खेलने वाले 7 लोगों पर गैंदाटोला पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों से कुल 2220 रुपए एवं ताश के 52 पत्ती जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार जिले में अवैध जुआ, सट्टा, शराब व असामाजिक तत्वों गुंडा-बदमाश और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में 16 और 17 जनवरी की दरम्यानी रात गैंदाटोला थाना क्षेत्र के ग्राम गैंदाटोला में तालाब के पास कुछ जुआरियों द्वारा जुआ खेलने की सूचना मुखबीर से मिलने पर गैंदाटोला पुलिस ने रेड कार्रवाई किया। जिसमें जुआ खेल रहे आरोपी धन्नालाल सोनी निवासी गैंदाटोला, देवानंद साहू, भागवत, राकेश कौशिक, शत्रुघन सोनी, चितरंजन निर्मलकर व इतवारी यादव शामिल थे।
उक्त आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करते आरोपी एवं फड़ से कुल रकम 2220 रुपए बरामद कर ताश के पत्तों के साथ जब्त कर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत साक्ष्य पाए जाने पर वैधानिक कार्रवाई के साथ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी किया जा रहा है।