आवास मेला में 185 ग्रापं के प्रतिनिधि हुए शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जनवरी। मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले में बुधवार को जिला स्तरीय प्रधानमंत्री आवास मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद संतोष पांडे ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभान्वित हितग्राहियों को सम्मानित किया। सांसद पांडे ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत नए आवास की स्वीकृति के लिए हितग्राहियों को स्वीकृति का प्रमाण पत्र अपने कर कमलों से वितरित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास पूर्ण कर चुके हितग्राहियों को आवास पूर्णता का प्रमाण पत्र प्रदाय किया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत उल्लेखनीय कार्य करने वाले सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक एवं आवासमित्रों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। सांसद पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि हर गरीब का अपना खुद का आवास हो।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर वर्ग के सपनों को साकार कर रहा है। उन्होंने े कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने से वंचित हितग्राहियों का ग्राम पंचायत स्तर पर सर्वे कराकर हितग्राहियों का नाम सर्वे सूची में शामिल किया जाए।
इस अवसर पर जिला पंचायत की अध्यक्ष गीता घासी साहू ने कहा कि अब हर परिवार का अपना पक्का आवास होने का सपना साकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि सभी नागरिक का शासन की हर योजना का लाभ लेवें, अपना जीवन को उज्ज्वल बनाएं। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि नम्रता सिंह, रेणु टांडिया, नरसिंग भण्डारी, परियोजना निदेशक हेमंत ठाकुर सहित सभी जनप्रतिनिधिगण, बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।