कोण्डागांव

सोशल मीडिया पर पुलिस को अपशब्द कहते वीडियो पोस्ट
16-Jan-2025 9:42 PM
सोशल मीडिया पर पुलिस को अपशब्द कहते वीडियो पोस्ट

 5 आरोपी गिरफ्तार, निकाला जुलूस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव , 16 जनवरी। दो दिन पूर्व सोशल मीडिया पर हथियार हाथ में लेकर पुलिस को अपशब्द कहने वाले वीडियो पोस्ट करने वाले युवकों की पहचान सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस ने कर ली थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार युवकों का शहर में जुलूस भी निकाला गया। जुलूस के दौरान पकड़े गए युवक ‘गुंडागर्दी पाप है, पुलिस हमारा बाप है’कहते हुए नजर आए। 

दरअसल, दो दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कोण्डागांव के कुछ युवक हथियार लेकर पुलिस को अपशब्द कहते दिखाई दिए थे। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस ने कार्रवाई की और आरोपियों की पहचान की।

आरोपी युवकों में इमरान अंसारी (36) निवासी प्रेमनगर, सैफ खान (35) निवासी मरारपारा, पुष्पेंद्र शुक्ला (24) निवासी जामकोटपारा, सौदिप तिवारी (20) निवासी तहसीलपारा (शिव मंदिर के पास) और राकेश देवांगन (33) निवासी डोगरीपारा (जामकोटपारा) शामिल हैं। 

पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। इसके साथ ही, शहर में जुलूस निकालकर आम जनता को यह संदेश दिया गया कि कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news