गरियाबंद

आरक्षण के बाद चुनावी सरगर्मी तेज, राजिम में भाजपा-कांग्रेस के कई दावेदार
16-Jan-2025 3:50 PM
आरक्षण के बाद चुनावी सरगर्मी तेज, राजिम में भाजपा-कांग्रेस के कई दावेदार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 16 जनवरी। आगामी दिनों में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए आरक्षण की घोषणा होने के बाद नगर पालिका एवं नगर पंचायत में चुनाव लडऩे वाले अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए दावेदारों का नाम सामने आने लगे हैं। प्रत्याशी के लिए दोनों प्रमुख दल अपने स्तर पर सर्वे भी करा रही है।

ज्ञात हो कि आरक्षण के बाद अब नगरीय निकाय चुनाव की तारीख भी जल्द सामने आ जाएगी। वहीं उम्मीदवारों के लिए चुनावी रण भी तैयार हो चुका है और बहुत से उम्मीदवार अपनी-अपनी इच्छा लेकर मैदान में कूदने को तैयार है। शहर के चौक-चौराहों, गली-मोहल्लों में भी चुनाव लडऩे के इच्छुक नेताओं के चुनाव लडऩे की चर्चा होने लगी है। वहीं उम्मीदवार अपने-अपने स्तर पर जनसंपर्क शुरू कर लोगों से आशीर्वाद ले रहे हैं।

राजिम का चुनावी माहौल उस समय और गर्म हो गया जब यहां नगर पंचायत के अध्यक्ष पद का सीट सामान्य घोषित हुआ। सामान्य सीट आने के बाद कई उम्मीदवारों के नाम सामने आ रहे हैं। वहीं प्रमुख राजनीतिक दल भी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं।

भाजपा से नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए शासकीय कन्या शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष देवकी साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता महेश यादव, जितेंद्र सोनकर, कमल सिन्हा श्याम अग्रवाल, लाला साहू, पूर्णिमा चंद्राकर, रेखा सोनकर के अलावा अन्य नाम सामने आ रहे हैं।

वहीं कांग्रेस की बात करें, तो पूर्व जनपद अध्यक्ष राघोबा महाडिक, पवन सोनकर, गिरीश रजानी, विकास तिवारी, डीके ठाकुर पद्मा दुबे एवं अन्य के नाम सामने आए हैं। कई उम्मीदवारों ने टिकट पाने नेताओं के चक्कर लगाने भी शुरू कर दिए हैं।

 वहीं आम जनता के बीच पहुंचकर हाथ जोडक़र आशीर्वाद मांग रहे हैं। माना जा रहा है कि इस बात मुकाबला काफी दिलचस्प होगा क्योंकि शहरी सत्ता की बागडोर सम्हालने के लिए शहर के ही नामी चेहरों को मैदान में उतारा जाएगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news