10 लाख की मांग, कई बार मारपीट, बच्ची समेत मायके में छोड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 16 जनवरी। भारतीय सशस्त्र सेना भोपाल में पदस्थ जवान के खिलाफ उसकी पत्नी ने दहेज प्रताडऩा की शिकायत की है। मामले की काउंसलिंग बाद महिला थाना में शुभम गुप्ता के खिलाफ बीएनएस की धारा 85 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।
इंस्पेक्टर श्रद्धा पाठक ने बताया कि हाऊसिंग बोर्ड औद्योगिक क्षेत्र निवासी 25 वर्षीय महिला का 29 मई 2023 को शुभम गुप्ता निवासी नंदनी रोड सुभाष नगर, वार्ड-27 भिलाई के साथ सामाजिक रीति रिवाज अनुसार संपन्न हुआ था। शुभम गुप्ता भारतीय सशस्त्र सेना सिविलियन्स में मेट इलेक्ट्रिकल के पद पर पदस्थ है और वर्तमान में एसआई लेन, मेस कलोनी, सुल्तानिया इनफैन्टी लेन भोपाल में निवास करता है।
महिला ने बताया कि विवाह के पश्चात् पति व सास-ससुर के द्वारा उसे लगातार प्रताडि़त किया जा रहा था। पति शुभम जमीन खरीदने के लिए 10 लाख रूपये की मांग करता रहा और रूपये न होने पर महिला से मारपीट करता था। शादी के एक सप्ताह पूर्व महिला के पिता से 5 लाख रूपये दहेज की मांग की गई थी, उन्होंने 1 लाख 90 हजार रूपये चेक के माध्यम से दिए थे।
महिला का आरोप है कि पति दहेज की डिमांड पूरी न होने से नाराज़ हो अक्सर मारपीट करता। उनकी 7 माह की बच्ची का स्वास्थ्य भी खराब होने पर इलाज नहीं करवाया और न ही बच्ची के लिए आवश्यक दूध व खाद्य पदार्थ का खर्च उठाता है। विवाह के बाद से ही 5 जून 2024 को ही शुभम ने मारपीट की थी। 14 अगस्त 2024 को महिला को छोडऩे उसके पिता भोपाल गए, तब भी शुभम ने रूपये को लेकर झगड़ा किया। 10 अक्टूबर 2024 को भी शुभम द्वारा दहेज में 10 लाख की मांग करते हुए फिर पत्नी से मारपीट की गई तो वह परेशान होकर अपने पिता के साथ वापस भिलाई आ गई है।