‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,16 जनवरी। कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय- सीमा की बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जिले में उद्योग को निवेश के लिए प्रोत्साहित करने बेहतर वातावरण बनाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने कहा कि़ उद्योग, राजस्व, खनिज, श्रम एवं औद्योगिक सुरक्षा विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से कार्यवाही करें। सयंत्रो में भी किसी शिकायत आदि क़ी जाँच संयुक्त रूप से करें। शिकायत जांच के नाम पर सयंत्रो के काम में व्यवधान न हो। उन्होंने स्कूल एवं अस्पतालों में साफ सफाई के साथ ही गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने कहा। विभिन्न विभागों में अनुकम्पा नियुक्ति क़ी लंबित प्रकरणों क़ी समीक्षा करते हुए कार्यालय में उपलब्ध रिक्त पद पर नियुक्ति के प्रस्ताव पर सहमति लेकर प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए।
इसीप्रकार लम्बे समय से बिना सूचना के अनुपस्थित कर्मचारियों पर सेवा समाप्ति क़ी कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर ने रबी सीजन में किसानों को धान के आलावा अन्य फसल क़ी खेती के लिए प्रोत्साहित करने क़ृषि एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को बेहतर समन्वय स्थापित कर किसानों के साथ बैठक करने कहा। उन्होंने कहा कि पलारी क्षेत्र में संसाधन विभाग द्वारा खेती के लिए बलार जलाशय से पानी दिया जाएगा। इस पानी क़ा उपयोग किसानों को फसल परिवर्तन के लिए कराएं। बैठक में मुख्यमंत्री जनदर्शन, मुख्यमंत्री सचिवालय, सीपी ग्राम्स, पीजीएन, कलेक्टर जनदर्शन के आवेदनों का निराकरण,राज्य एवं केंद्र प्रवर्तित योजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक मे सीईओ दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर अभिषेक गुप्ता, भूपेंद्र कुमार अग्रवाल, मिथलेश डोंडे सहित एसडीएम, तहसीलदार एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।