‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 15 जनवरी। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने जिला अस्पताल का बुधवार को गहन निरीक्षण किया गया। इस दौरान कलेक्टर ने समूचे परिसर की चाक -चौबंद व्यवस्था के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल में नये ओपीडी कक्ष का उन्नयन, सुव्यवस्थित वाहन पार्किंग, नेत्र परीक्षण वार्ड का निर्माण, जन औषधि केन्द्र का संचालन, रिसेप्शन कक्ष, गायनाकोलॉजिस्ट वार्ड, हर्बल गार्डन का निर्माण जैसे अन्य विभिन्न निर्माण कार्यों को नया रूप दिया जा रहा है।
इस दौरान उन्होंने प्रसूति वार्ड, शिशु वार्ड, ओपीडी कक्ष, निर्माणाधीन नेत्र परीक्षण वार्ड, वीआईपी कक्ष, 6 बिस्तरीय अतिरिक्त वार्ड, नाली निर्माण, का निरीक्षण करने के साथ ही चिकित्सालय में हो रहे सभी निर्माण एवं उन्नयन कार्यों का निरीक्षण कर उनमें तेजी लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने इस मौके पर कहा कि चिकित्सा व्यवस्था के संबंध में फिर चाहे वह फिर मरीजों को दी जाने वाली उपचार सुविधा हो, अथवा दवाईयों की उपलब्धता हो अथवा प्रशासनिक प्रबंधन हो, इसमें किसी का समझौता नहीं किया जाएगा और किसी भी प्रकार की ढील अथवा कोताही के लिए जिम्मेदारी तय होगी। इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल के शौचालय का निरीक्षण किया।
निरन्तर साफ सफाई करने तथा कमजोर दरवाजों और खिड़कियों को भी बदलनें के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सकों से आपातकालीन दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने निर्देशित किया। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. अजय रामटेके और सिविल सर्जन डॉ. अभय तोमर प्रमुख रूप से मौजूद थे।