‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम , 15 जनवरी। फुलचंद अग्रवाल एवं माता सत्यभमा देवी अग्रवाल की स्मृति में निशुल्क दंत शिविर का आयोजन किया गया। जहां राजकोट से आये डॉ. सरोज बेन जोशी, मुकेश कुलकर्णी, डॉ श्रेयांश नाहाटा आदि की टीम ने वृंदावन कुंज में 59 मरीजों के दांतों का परीक्षण किया। इस दौरान 18 लोगों के सड़े गले दांत निकाले।
इस अवसर पर दंत वैद्य डॉ. सरोज बेन जोशी ने कहा कि ग्रामीणों क्षेत्रों में आज भी दंत रोगों के प्रति जागरुकता कम है। गुडाख़ु, मंजन आदि के अधिकाधिक प्रयोग एवं अन्य व्यंजनों के सेवन के चलते लोगों ने अपने दंत खराब कर लिए हैं। उन्होंने कहा की जैसे ही शहरों में अनेक डिब्बा बंद खाद्य पदार्थों के सेवन के चलते और अपनी भीड़ भरी दिनचर्या के कारण बच्चों और युवाओं के दांत भी तेजी से खराब हो रहे हैं। इसका एक मात्र निदान आयुर्वेदीक मंजनों तथा जीवन शैली में निरंतर सुधार से ही हो सकता है। शिविर में शिवर्थियों के रूप में सेठ फूलचंद् अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. आर. के. रजक, डॉ विकास बंजारे रमेश, स्वरूपचंद टाटिया, डॉ. राजेंद्र गदिया, सुरेखा गदिया, डॉ. शोभा गावरी, डॉ दिलीप शाह, भागचंद बंगानी, गिरधारी अग्रवाल, रमेश पहाडिय़ा, अशोक गंगवाल, राजू काबरा, मोहन गोविंद अग्रवाल, रमेश बोथरा, यश अग्रवाल, भावना अग्रवाल, सतीश बोथरा, डॉ रमाकांत शर्मा आदि गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।