‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 जनवरी। ईडी की कार्रवाई से बचने कथित रूप से गृह ग्राम में दो दिन पहलेतांत्रिक पूजा के बाद पूर्व मंत्री कवासी लखमा आज अपने चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) को लेकर पुजारी पार्क स्थित सब जोनल आफिस पहुंचे है। कवासी से यह तीसरी पूछताछ होगी। इससे पहले ईडी ने 2100 करोड़ से अधिक के शराब घोटाला मामले में 28 दिसंबर को लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा, उनके करीबी 4 लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसमे ईडी ने नगद लेनदेन के सबूत मिलने की जानकारी दी थी। उसके बाद 3 जनवरी को और 9 जनवरी को ईडी ने पूर्व मंत्री लखमा और उनके बेटे हरीश से लंबे समय तक पूछताछ की थी। लखमा ने अब तक अपने और दोनो बेटों की संपत्ति के विवरण ईडी को दे चुके हैं।