‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 जनवरी। लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर भगत सिंह चौक पर एक्सीडेंट करने वाले कार एवं ई रिक्शा चालक के विरूद्ध पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।
मंगलवार दोपहर 3.10 बजे एसआरपी चौक में हुई मोटर दुर्घटना के संदर्भ में दमयंती सोनी ने यह रिपोर्ट दर्ज करायी है।उसकी बहन रत्ना दास सिलाई का काम करने के लिये शंकर नगर जाने भगत सिंह चौक से पैदल रोड क्रास कर रही थी।उसी समय शंकरनगर की ओर से आ रही कार सीजी 04 एमई 2063 की चालक ने अपनी कार को तेजी व लापरवाहीपूर्वक चलाकर अंबेडकर चौक की तरफ से आ रहे अज्ञात ई रिक्शा का चालक, जो लापरवाहीपूर्वक सिग्नल तोडक़र चौक क्रास कर रहा था। उसे ठोकर मार दिया। इससे ई रिक्शा पलटकर रत्ना दास के उपर गिर जाने से गंभीर चोटे आई और रत्ना दास की मेकाहारा अस्पताल में ईलाज के दौरान मृत्यू हो गई। इस पर सिविल लाईन में धारा 281,125(ए), 106(1), 3(5) बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया। कार तेलीबांधा निवासी प्रेमनाथ हीरवानी की है जिसे महिला चला रही थी। और वह ठोकर मारकर नगर घड़ी चौक की ओर भाग निकली।एक जागरूक युवक ने इसका पीछा कर नगर घड़ी चौक पर ट्रेस कर कार के नंबर के जरिए ट्रेस किया ।
सिविल लाइन थाना प्रभारी रोहित मालेकर ने बताया कार चालक महिला वंदना साहू (40)पुलिस की हिरासत में है। जो दलदल सिवनी निवासी और स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है। वहीं मौके से फरार रिक्शा चालक की तलाश की जा रही है।