दुर्ग

विधायक गजेन्द्र ने बच्चों को दी पतंग, खिले चेहरे
15-Jan-2025 2:55 PM
विधायक गजेन्द्र ने बच्चों  को दी पतंग, खिले चेहरे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग , 15 जनवरी।
मकर संक्रांति का पर्व  बच्चों के लिए बेहद खास हो गया, जब शहर विधायक गजेन्द्र यादव ने उन्हें पतंग दिलाई। 
शिक्षक नगर में भ्रमण के दौरान प्रभात टॉकीज चौक के पास उपस्थित बच्चों ने अपने विधायक को देख आवाज लगाई फिर क्या विधायक गजेन्द्र यादव गाड़ी से उतरकर बच्चों से मिले। बच्चों ने विधायक से फोटो खिंचाने के बाद पतंग की मांग करने पर पास में स्थित पतंग दुकान ले गए और सभी को उनके मनपसंद पतंग और मांजा दिलाये। 

बच्चों ने विधायक गजेन्द्र को बताया कि कुछ माह पूर्व उनके द्वारा दिलाये गए बैट, बॉल व क्रिकेट किट से वे प्रतिदिन मैच की प्रैक्टिस करते हैं बच्चों ने अपने संग क्रिकेट खेलने आमंत्रित भी किए।  विधायक गजेन्द्र यादव ने मकर संक्रांति के पर्व पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश व प्रदेश में विभिन्न त्योहार मनाये जाते हैं। ये त्यौहार हमारे जीवन में खुशियां व उमंग भरते हैं। त्योहारों के माध्यम से लोगों में आपसी प्रेम, सदभाव, भाईचारे का वातावरण बनता है। मकर संक्रांति भारत एक प्रमुख पर्व है, जो पौष मास में सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर मनाया जाता है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news