जशपुर

ऑपरेशन मुस्कान: पुलिस ने एक दिन में चार गुम बच्चों को ढूंढकर सकुशल परिजनों को सौंपा
15-Jan-2025 2:49 PM
ऑपरेशन मुस्कान: पुलिस ने एक दिन में चार गुम बच्चों को ढूंढकर सकुशल परिजनों को सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 15 जनवरी।
ऑपरेशन मुस्कान के तहत् गुम बच्चों को ढूंढने जशपुर पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। एक ही दिन में चार गुम बच्चों को ढूंढकर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया।

पुलिस के अनुसार थाना नारायणपुर क्षेत्रांतर्गत प्रार्थी ने थाना आकर 20.10.24 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग लडक़ी स्कूल में पढ़ती है,  17.10.24 की  रात्रि खाना खाकर अपने कमरे में सोई थी, उसी रात्रि लगभग एक बजे उसके द्वारा कमरे में जाकर देखा तो पाया कि उसकी बेटी घर में नहीं है, बिना बताए कहीं चली गई है, आस पास रिश्तेदारों में पता करने पर भी पता नहीं चला। उसे संदेह है कि उसकी बेटी को स्वपनिल बहला फुसलाकर कर कहीं ले गया है 

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना नारायणपुर में गुम इंसान व   137(2 ) बी एन एस का अपराध दर्ज विवेचना में लिया गया था, पुलिस द्वारा गुम बालिका के संबंध लगातार पता साजी की जा रही थी, इसी दौरान  विश्वस्त सूत्र एवं साइबर सेल से प्राप्त तकनीकी जानकारी के आधार पर पुलिस को पता चला कि गुम बालिका पुणे महाराष्ट्र में है। 

पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के मार्गदर्शन एवं  नोडल अधिकारी ऑपरेशन मुस्कान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर  अनिल कुमार सोनी के दिशा निर्देश में ऑपरेशन मुस्कान के तहत् जशपुर पुलिस की एक टीम  गुम बालिका को ढूंढने  पुणे महाराष्ट्र भेजी गई, जहां गुम बालिका को सकुशल बरामद कर 14 जनवरी  को वापस नारायणपुर लाकर  परिजनों के सुपुर्द किया गया।

पूछताछ में बालिका ने बताया कि उसे  स्वपनिल नाम का लडक़ा बहला फुसलाकर कर पुणे महाराष्ट्र ले गया था। जिस पर आरोपी स्वपनिल के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई की जा रही है।
इसी प्रकार 13 जनवरी की रात्रि में थाना कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत  बालक छात्रावास से 6 वीं व  7वीं कक्षा में पढऩे वाले दो बच्चे  बिना बताए कहीं चले गए थे। हॉस्टल वार्डन द्वारा रात्रि में चेक करने पर  दो बच्चों के नहीं पाए जाने से थाना कुनकुरी में रिपोर्ट दर्ज कराने पर तत्काल कुनकुरी पुलिस द्वारा गुम इंसान एवं अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 137(2) बीएनएस का अपराध दर्ज कर गुम बालकों की पतासाजी की जा रही थी, जिसे कुनकुरी पुलिस द्वारा सकुशल बरामद कर लिया गया है। पुलिस द्वारा गुम बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। 

थाना तुमला क्षेत्रांतर्गत भी एक गुम बालिका को दस्तयाब किया गया है, जो 7 जनवरी को थाना तुमला क्षेत्रांतर्गत एक स्कूल गई, फिर वापस अपने घर नहीं आई थी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना में गुम इंसान व बीएनएस की धारा 137(2) की तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया था व गुम बालिका की पतासाजी की जा रही थी जिसे भी थाना तपकरा क्षेत्र से सकुशल दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनवरी में जशपुर पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है, जिसके तहत् गुम बच्चों को जशपुर पुलिस टीम, प्रदेश  व प्रदेश के बाहर से भी ढूंढ कर ला रही है। इस हेतु जिले के सभी थाना प्रभारियों को विशेष प्रयास हेतु निर्देशित किया गया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news