सरगुजा

सरगुजा सेवा समिति का पतंग काटो - फैंसी पतंग स्पर्धा
15-Jan-2025 2:47 PM
सरगुजा सेवा समिति का पतंग काटो - फैंसी पतंग स्पर्धा

अंबिकापुर,15 जनवरी। पिछले कई वर्ष के भांति इस वर्ष भी सरगुजा सेवा समिति के द्वारा पतंग काटो एवं फैंसी पतंग प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय गांधी स्टेडियम अंबिकापुर में किया गया था। स्पर्धा में 110 प्रतियोगी भाग लिए।

फैंसी पतंग स्पर्धा में प्रथम विजेता आकाश गुप्ता,  द्वितीय विजेता पूर्वी अग्रवाल, तृतीय विजेता अजय सोनी रहे जिन्हें स्मृति चिन्ह एवं नगद राशि प्रदान किया गया। इसी क्रम में पतंग काटो प्रतियोगिता के विजेता रिजवान कुर्रेशी रहे, वहीं द्वितीय विजेता सौरभ रजक एवं तृतीय विजेता ओम पांडे रहे।

विजेता प्रतिभागियों को समिति की अध्यक्ष रजनी रवि शंकर त्रिपाठी के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में समिति के महासचिव संजय अग्रवाल  महेंद्र अग्रवाल, राजेश कश्यप, आकाश गुप्ता, राजीव विश्वकर्मा, मंजूषा भगत अरुणा सिंह मधु चौदाह श्वेता गुप्ता इंद्र भगत, किशोर कुमार शर्मा, मधु शर्मा, राहुल त्रिपाठी, वीर सोनी, नीलम राजवाड़े, प्रियंका चौबे, आशा शुक्ला, कुसुम सिंह, सुषमा जायसवाल, अर्चना सिंह, पूनम सिंह, नेहा सोनवानी, रेनू भारती, वीणा गुप्ता,  महेंद्र विश्वकर्मा, शुभम अग्रवाल,अमन गुप्ता, आभाष राज,  उपेंद्र सिंह पैकरा, अमन अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, शुभम अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news