पीड़िता से मुलाकात कर बंधाया ढांढस
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 14 जनवरी। कोलता समाज संभाग रायगढ़ के अध्यक्ष रत्थूलाल गुप्ता अपने पदाधिकारियों के साथ टेंडा नवापारा गांव पहुंचे और पिछले दिनों ग्राम टीनमिनी में पीडि़ता से मुलाकात कर हालचाल जाना और घटना की निंदा की। ज्ञात हो कि ससुरालियों द्वारा सरेआम बीच बस्ती में महिला से मारपीट की गई थी।
उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि कोलता समाज एक सभ्य, शिक्षित और अनुशासित समाज है। मां रामचंडी के अनुयायी होने के कारण मातृशक्ति के उपासक हैं। कोलता समाज महिलाओं का सम्मान करता है। टीनमिनी गांव में कोलता समाज के एक परिवार द्वारा अपनी बहू व उसके मां-बाप के साथ जिस तरह से बर्बरता पूर्वक खुलेआम मारपीट कर घायल किया है और सोशल मीडिया व समाचारों में वीडियो वायरल हो रहा है, उससे समाज की गरिमा धूमिल हो रही है। समाज ऐसे व्यक्तियों को प्रश्रय नहीं देती, जो बहू बेटियों का सम्मान न करें।
रत्थूलाल गुप्ता संभागीय अध्यक्ष, जगदीश प्रधान प्रदेश उपाध्यक्ष, बोधराम भोय अंचल अध्यक्ष घरघोड़ा, घनश्याम बढ़ाई पूर्व अंचल अध्यक्ष घरघोड़ा, रूपराम गुप्ता नवापारा शाखा सभा अध्यक्ष, मुकुंद राम, सरोज गुप्ता तथा सुभाष गुप्ता नवापारा ने पीडि़ता और उसके पिता-माता से मुलाकात कर सामाजिक न्याय के साथ साथ कानूनी न्याय दिलाने के लिए आश्वस्त किया है।