धमतरी

निकाय व पंचायत चुनाव के लिए भाजपा का सम्मेलन , पर्यवेक्षक की घोषणा
14-Jan-2025 3:19 PM
निकाय व पंचायत चुनाव के लिए भाजपा का सम्मेलन , पर्यवेक्षक की घोषणा

धमतरी , 14 जनवरी। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरा हो गई। इसके साथ भाजपा के नेताओं ने चुनावी माहौल बनाना शुरू कर दिया है। सोमवार को जिला भाजपा कार्यालय में प्रथम कार्यसमिति व निकाय चुनाव, पंचायत चुनाव के लिए कार्यशाला हुई, जिसमें प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा मौजूद थे। इस दौरान पर्यवेक्षक भी बनाए गए। उन्होंने नगरीय निकाय व त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनजर आरक्षण को लेकर फैलाई जा रही भ्रांतियों को सिरे से खारिज किया।

 कहा कि आरक्षण के मसले को हमारी सरकार ने और अच्छा करने का प्रयास किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जो सपना है पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक भाजपा का परचम फहराने का, आगामी नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों में हम सब उसे साकार करने संकल्पित हैं। विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में जैसी प्रचंड जीत छत्तीसगढ़ में भाजपा को मिली, जनता-जनार्दन का वहीं विश्वास निस्संदेह हम फिर अर्जित करेंगे। बैठक में पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष नेहरू निषाद, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस, हेमलता शर्मा, पिंकी शाह, रंजना साहू, श्रवण मरकाम, इंदर चोपड़ा, निरंजन सिन्हा, अर्चना चौबे, कुंजलाल देवांगन, महेंद्र पंडित उपस्थित हुए। आभार प्रदर्शन श्यामा साहू ने किया।

भाजपा की धमतरी प्रभारी नीलू शर्मा ने निकाय चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस पर कटाक्ष किया। कहा कि एक तो कांग्रेस नेतृत्व, कार्यकर्ता और मुद्दों के संकट से जूझ रही है। अब पार्षद पद के दावेदारों के लिए आवेदन के साथ 5 माह का वेतन जमा करने की अनिवार्यता से कांग्रेस को निकाय चुनावों में उम्मीदवारों के संकट से भी जूझना पड़ेगा। कांग्रेस की राजनीतिक, वैचारिक दिवालियापन को स्पष्ट करने के लिए पर्याप्त है। लगातार हार से कांग्रेस टूट और बिखर चुकी है। भाजपा ने विधानसभा लोकसभा और उपचुनाव में कांग्रेस को पटखनी दी है, उपचुनाव में भी कांग्रेस बुरी तरह हारी है। कांग्रेस में अब नेता कौन है? किसके नेतृत्व में कांग्रेस चल रही है, पता नहीं है। ऐसा लग रहा है कि मानो चुनाव के पहले ही कांग्रेस चुनाव हार गई है। बैठक में जिले के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष एवं जिले के अपेक्षित वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित हुए।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news