दुर्ग

पटेल समाज ने धूमधाम से मनाई शाकंभरी जयंती
14-Jan-2025 3:05 PM
पटेल समाज ने धूमधाम से मनाई शाकंभरी जयंती

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुम्हारी, 14 जनवरी। कुम्हारी नगर में पौष पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को शाकंभरी जयंती मनाई गई। पटेल समाज के छोटे-छोटे बच्चें एवं महिलाओं द्वारा  सिर पर कलश लेकर बाजे-गाजे के साथ माता शाकंभरी की शोभा यात्रा निकाली गई, जो नगर के सभी गलियों में घूमते हुए शीतला तालाब पहुंचे।

शाकंभरी जयंती समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए। उन्होंने पटेल समाज की कुल देवी माता शाकंभरी की पूजा-अर्चना के बाद समाज के सदस्यों को पौष पूर्णिमा व मां शाकंभरी जयंती की शुभकामनाएं देते हुए समाज में एकता एवं एक दूसरे से जुड़े रहने की बधाई दी।

पटेल समाज द्वारा प्रति वर्ष नगर में शाकंभरी जयंती बड़े धूम-धाम से मनाई जाती है। बड़ी संख्या में समाज के सदस्य कुल देवी मां शाकंभरी देवी की पूजा-अर्चना अनुष्ठान एवं प्रसाद वितरण कर समस्त मानव जीवन में सुख-समृद्धि एवं एकता की कामना करते हैं। वहीं समाज के बड़े बुजुर्ग बताते है कि पौष पूर्णिमा के दिन ही मानव के कल्याण के लिए मां शाकंभरी ने अवतार लिया था।

प्राचीन  मान्यता के अनुसार एक बार पृथ्वी पर सौ वर्ष तक वर्षा नहीं होने से चारों तरफ भूख प्यास से जीव जंतु पेड़ पौधे मरने लगे तब मुनियों ने मिलकर मां भगवती का आह्वान किया, तब वे पौष पूर्णिमा के दिन माता शाकंभरी के रूप में धरती पर अवतार लेकर वर्षा कर पृथ्वी पर जीवन का संचार किया। इसी कारण प्रति वर्ष पौष पूर्णिमा के दिन शाकंभरी जयंती मनाई जाती है।

इस अवसर पर कुम्हारी राज अध्यक्ष डॉ टिकेंद्र पटेल, सचिव थनेश पटेल, नगर अध्यक्ष सरोज पटेल, हरलाल पटेल, हरिलाल पटेल, राजकुमार पटेल, रामजी पटेल, ओमप्रकाश पटेल, डेविड पटेल, भूपेंद्र पटेल, रंजीत पटेल, राहुल पटेल, सहित पूर्व पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रमोद सिंह राजपूत, पूर्व पार्षद महेश सोनकर, मनहरण यादव, ओमनारायण वर्मा, विष्णु देवांगन, स्वप्निल उपाध्याय, रामेश्वर सोनकर, लेखराम साहू सहित बड़ी संख्या में समाज के सदस्य एवं नगरवासी उपस्थित रहे।

छेरछेरा पुन्नी पर परंपरा का निर्वहन करते हुए कुंवर बाई सोनकर ने भूपेश बघेल को एक सूपा धान भेंट की। पौष पूर्णिमा छेरछेरा पुन्नी के इस लोक पर्व पर लोग धान, चावल दान करते है। माना जाता है कि इस दिन अन्न दान करने से घर में सुख समृद्धि एवं अपार धन की प्राप्ति होती है। इसी कड़ी में कुम्हारी नगर पहुंचें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कंवर बाई सोनकर एवं परिवार द्वारा छेरछेरा पुन्नी के अवसर पर भेंट स्वरूप एक सूपा धान व श्रीफल भेंट की गई। भेंट को स्वीकार करते हुए श्री बघेल ने समस्त ग्राम वासियों को छेरछेरा पुन्नी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश एवं समाज के लिए सुख-समृद्धि एवं समाज में खुशहाली की कामना की।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news