महासमुन्द

सूने मकान से गहने और नगदी चोरी
14-Jan-2025 2:37 PM
सूने मकान से गहने और नगदी चोरी

महासमुंद, 14 महासमुंद। नगर पंचायत बसना में सोमवार बीती रात वार्ड नंबर 4 में एक सूने मकान में अज्ञात चोरों ने आलमारी का लाकर तोडक़र उसके अंदर रखने सोने चांदी के गहने और नगदी चोरी कर ली। घटना सोमवार की रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है। जिस घर में चोरी हुई वह अन्नपूर्णा राइस मिल के मालिक का है। जो सरायपाली में राइस मिल है।

बसना थाना प्रभारी नरेन्द्र राठौर ने बताया कि नगर के वार्ड 04 जगदीशपुर मार्ग में स्थित दिनेश अग्रवाल के घर में चोरी हुई है। मकान मालिक दिनेश अग्रवाल ने बताया कि बीते 9 जनवरी को अपने रिश्तेदार के यहां नागपुर गए हुए थे। घर में कोई नहीं था। इसका फायदा उठाकर चोर घर में मेन गेट से घर के दरवाजे का ताला तोडक़र अंदर घुसे। जहां कमरे के अंदर आलमारी में रखे 43 लाख के ज्वेलरी और नगद रखे करीब 15 लाख रुपए रखे हुए थे। जिसे चोरी कर ले गए। 

12 जनवरी की शाम को जब नागपुर से घर पहुंचे तो देखा कि घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था।
वहीं कमरे के अंदर जाने पर आलमारी का लाकर भी खुला था। आलमारी में रखे सोने का 1 सेट हार, 1 सेट डायमंड, सोने का मंगलसूत्र 1 सेट, सोने का माला 2 सेट, सोने का ब्रेसलेट 2 सेट, सोने की कान की बाली 1 सेट समेत 43 लाख के जेवरात गायब थे। देर शाम बसना थाना पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। 

इस मामले में पुलिस का कहना है कि मकान मालिक का बयान लेकर 5 लाख रुपए की चोरी का केस दर्ज किया गया है। मामले में जांच की जा रही है। डाग स्कायड की टीम भी पहुंची। जहां डाग घर से 200 मीटर दूर जाने के बाद लौट गया। वहीं फारेंसिक की टीम ने लिया सैंपल लिया है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news