महासमुंद, 14 जनवरी। आई.एम.ए. रायपुर के नव निर्वाचित पदाधिकारी अध्यक्ष डॉ. कुलदीप सोलंकी, उपाध्यक्ष डॉ. केतन शाह, सचिव डॉ. संजीव श्रीवास्तव ने पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ. विमल चोपड़ा और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सुरेन्द्र शुक्ला के नेतृत्व में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के निवास कार्यालय पहुंच कर उनको 16 जनवरी को होने वाले आई.एम.ए. रायपुर के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। आई.एम.ए. के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से विभिन्न विषयों पर चर्चा की जिसके बाद मान. मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने चर्चा के पश्चात् निमंत्रण पर सहर्ष सहमति देते हुए शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने हेतु अपनी स्वीकृति दी । भेंट के दौरान डॉ. नरेंद्र अग्रवाल, डॉ.पीयू प्रकाश सक्सेना, डॉ. प्रतीक शर्मा और श्री आशुतोष द्विवेदी उपस्थित रहे।