घर के बाहर खेल रही थी, बहलाकर जंगल ले गया आरोपी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,13 जनवरी। सरगुजा जिले में 5 साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मासूम को मिठाई खिलाने के बहाने जंगल ले गया था। पीडि़ता और आरोपी एक ही गांव के हैं। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। मामला उदयपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, रविवार की शाम 4 बजे मासूम घर के पास खेल रही थी, तभी गांव का ही युवक उसके पास आया। उसे मिठाई खिलाने का झांसा देकर ले गया था। वारदात के बाद गांव से लगे जंगल में ही बच्ची को छोडक़र भाग गया।
परिजनों के मुताबिक बच्ची जब खेलते-खेलते अचानक लापता हो गई तो उसे वह खोजने लगे, लेकिन वह आसपास और गांव में नहीं मिल रही थी। वे अपने रिश्तेदारों से भी पूछताछ कर रहे थे, इसी बीच बच्ची जंगल तरफ से रोते हुए घर पहुंची। उसने दादी और मां को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने मामले की रिपोर्ट उदयपुर थाने में दर्ज कराई। रात 8 बजे पुलिस गांव पहुंची। परिजनों के बयान के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की।
पुलिस के मुताबिक युवक के संदिग्ध जगहों पर लगातार छापेमारी की गई। इसी बीच जानकारी मिली कि आरोपी युवक गांव में एक घर में छिपा हुआ है। पुलिस की टीम तत्काल घेराबंदी की। वह घर से नहीं निकल रहा था, लेकिन पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया।
थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर ने बताया कि पीडि़ता आरोपी को पहले से जानती थी, इसके कारण उसके साथ चली गई थी। पीडि़ता का मेडिकल चेकअप भी कराया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 64 और 65 (2) और पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के तहत अपराध दर्ज किया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में जुर्म कबूल कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।