‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 13 जनवरी। रविवार को अलग-अलग क्षेत्र में आवारा कुत्तों ने 5 लोगों को काटा हैं। इसमें 3 साल के बालक से लेकर 70 साल की बुजुर्ग महिला शामिल है। साप्ताहिक इतवारी बाजार में आवारा कुत्ते ने एक बुजुर्ग महिला भानबाई साहू निवासी कंडेल को काट लिया। वह बाजार आई थी।
हटकेशर में प्रियांश सेन (19), गियांश साहू (3) रूद्री, हंसप्रीत (14), कनिष्क कुमार (15) ब्राम्हणपारा को कुत्तों ने काट लिया। इससे इन बस्तियों में आवारा कुत्तों की दहशत रही। शहर के अलग-अलग क्षेत्र में घटित इस घटना के बाद एक के बाद एक सभी घायल इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच-उपचार कर उन्हें एंटी रैबीज दिया। बुजुर्ग महिला भानबाई साहू के पैर को कुत्ते ने बुरी तरह से नोंच दिया है।
शहर में बढ़ा आवारा कुत्तों का आतंक
इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक शहर में काफी बढ़ गया है। आवारा कुत्तों के कारण रात के समय में लोग अपने घरों से बाहर निकलने से डरते हैं। गोल बाजार, इतवारी बाजार, पोस्ट ऑफिस वार्ड, बांसपारा, आमापारा, मकेश्वर वार्ड, महंत घासीदास वार्ड, जालमपुर, साल्हेवार पारा, कोष्टापारा, दानीटोला आदि क्षेत्रों में आवारा कुत्ते वार्डवासी के लिए बड़ी मुसीबत का कारण बन गए हैं।
15 साल से नहीं हुआ बधियाकरण
आवारा कुत्तों पर नकेल कसने निगम अधिकारियों के पास कोई योजना नहीं है। धमतरी जब पालिका था तब 15 साल पहले 400 से ज्यादा आवारा कुत्तों का बधियाकरण हुआ था। 200 से ज्यादा कुत्तों को पकड़ कर मुरूमसिल्ली जंगल तरफ छोडक़र आए थे। इसके बाद से अब तक कुत्तों का न बधियाकरण किया और न ही डॉग हाउस बनाया जा रहा है, जबकि आवारा कुत्तों की आबादी के साथ ही इनका आतंक भी बढऩे लगा है।