‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 13 जनवरी। नगरीय प्रशासन मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री के नेतृत्व एवं निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद गरियाबंद में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना मोबाइल मेडिकल यूनिट नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा संचालित वाहन से दवा लेकर स्वास्थ्य लाभ से बदली संगीता की जिंदगी।
पालिका क्षेत्र के वार्ड 2 शारदा चौक निवासी 33 वर्षीया संगीता साहू ने बताई कि बीते एक वर्ष से मुझे बीपी एवं थायराइड एवं खून में कमी की समस्या रहती थी, जिसकी जांच मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना मोबाइल मेडिकल यूनिट में अपना स्वास्थ्य परीक्षण एमएमयू करवाया जिसमें डॉक्टर द्वारा ब्लड टेस्ट करवाए गए, जिसमें मुझे खून की कमी एवं थायराइड निकला। मैं लेकिन मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की गाड़ी मेरे मुहल्ले में प्रति सप्ताह आती है जिसमें मेरा डॉक्टर द्वारा इलाज किया गया । वर्तमान में मेरा बीपी नॉर्मल रहता है एवं मेडिकल यूनिट के डॉक्टर द्वारा थायराइड दवा चल रहा है जिससे मैं अपनी जिदंगी स्वस्थ्य होकर बीता रही हूं। वहीं मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम गरीबों के लिए उक्त योजना लागू कर नगर ही नहीं बल्कि प्रदेश में चलाई जा रही यह योजना से लोगों द्वारा स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।