महाविद्यालय में वार्षिक स्नेह सम्मेलन- प्रतिभा सम्मान समारोह
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा , 12 जनवरी। गरियाबंद जिले के छुरा नगर मुख्यालय में निजी कचना ध्रुवा महाविद्यालय में शुक्रवार को19वीं वार्षिकस्नेह सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि विन्द्रनावगढ़ विधायक जनक राम ध्रुव शामिल हुए।
महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव लक्षकुमार साहू की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बालमुकुंद मिश्रा, प्रदेश प्रतिनिधि यशपेन्द्र शाह, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अब्दुल समद खान, ब्लाक पत्रकार संघ अध्यक्ष व महाविद्यालय पालक प्रतिनिधि नरेंद्र तिवारी,जनपद सदस्य नीलकंठ सिंह ठाकुर, पार्षद द्वय अशोक(मक्खू) दीक्षित, हरीश यादव खरखरा सरपंच केदार ध्रुव, आदिवासी नेता अगहन सिंह ठाकुर, यादव समाज के जिला अध्यक्ष गोविंद यादव ,कांग्रेश नेता खेद नेगी उपस्थित रहे।
कचना ध्रुवा महाविद्यालय परिवार द्वारा समस्त अतिथियों का आतिशबाजी कर पुष्पवर्षा के साथ जोरदार स्वागत किया। स्वागत पश्चात अतिथियों के द्वारा महाविद्यालय परिसर में प्रतियोगी छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली से बनाये गए मनमोहक कला कृतियों का अवलोकन किया। तत्पश्चात अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती एवं भारत माता के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। महाविद्यालय परिवार द्वारा प्रतिभा सम्मान के तहत छात्र-छात्राओं के साथ-साथ नगर के पत्रकारों को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मान किया ।बेस्ट कॉलेज ब्वाय एवं बेस्ट कॉलेज़ गर्ल का एवार्ड घनश्याम व गुनिता को महाविद्यालय प्रबंध समिति द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में छात्र -छात्राओं को सम्मानित किया गया। सत्र 2023-24 में सर्वश्रेष्ठ छात्र घनश्याम एवं छात्रा गुनिता ध्रुव एवं कला के क्षेत्र में गूँजा ध्रुव दिया गया, वहीं खेल में राष्ट्रीय स्तर तक विश्व विद्यालय का प्रतिनिधित्व करने वाली छात्रा खेमिन पटेल एवं दिवाकर दादा को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि विधायक जनक ध्रुव ने महाविद्यालय परिवार को 19वी वार्षिक स्नेह सम्मेलन की बधाई देते हुए कहा कि इस आदिवासी विकास खंड में उच्च शिक्षा का अलख जगाने में कचना ध्रुवा महाविद्यालय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।इस महाविद्यालय को क्षेत्र का पहला महाविद्यालय होने का गौरव प्राप्त है।
विधायक ने महाविद्यालय के संस्थापक सेवानिवृत शिक्षक स्वर्गीय धरम लाल साहू कीपत्नी पार्वती साहू का साल व श्रीफल भेटकर सम्मान किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित पालकों को संबोधित करते हुए कहा कि हर इंसान का एक इतिहास होता है।शिक्षा का मतलब केवल सरकारी नौकरी नही है। एक सफल व्यक्ति बनने के लिए उच्च शिक्षा ग्रहण करना आवश्यक है।यह समय सीखने का होता है।अच्छे शिक्षा के साथ साथ अच्छे अनुभव का आनंद छात्र जीवन मे ही होता है।
पी.सी.सी.अध्यक्ष बालमुकुंद मिश्रा ने प्रतिभावान छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए जीवन में सतत आगे बढ़ते हुए मातापिता का नाम रोशन कर की बात कही।
आदिवासी नेता नीलकंठ सिह ठाकुर ने कहा कि उच्च शिक्षा का प्राथमिक उद्देश्य अपने भविष्य के लिए किसी की क्षमताओं को बढ़ाना है,एक स्कूल में छात्र कई तरह से सिख सकते है, अपने व्यक्तिगत जीवन को प्रभावित करने वाले अनुभव के माध्यम से बहुत कुछ सीख सकते है। मीडिया एसोसिएशन रायपुर संभागाध्यक्ष परमेश्वर राजपूत ने छात्र छात्राओंसेअपना अनुभव बाटते हुए कहा कि उच्च शिक्षा केवल नौकरी प्राप्त करने के लिए नही किन्तु,उद्देश्य तो जीवन का समग्र विकास होना चाहिए। आप जीवन के किसी भी क्षेत्र में शिक्षा के आधार पर सफल हो सकते हैं।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष जितेंद्र साहू, सदस्य तेजस्वी यादव, लवण साहू, प्राचार्य डॉ दिनेश कुमार साहू, प्राध्यापक तरुण निर्मलकर, रेखराम कुर्रे, आरती साहू,निर्मला यादव, कैलाश साहू,टेमन साहू, पवन यादव, विनोद यादव,धनराज ध्रुव, महेंद्र साहू, टिकेश्वर निर्मलकर,, यशवंत यादव,अनीश सोलंकी, यामनी चंद्राकर, दिलीप बधेल,इमरान मेमन,मेशनन्दन पांडे, अविनाश शर्मा, कुलेश्वर सिन्हा, चंद्रहास, निषाद,सत्यविश्वकर्मा,परमेश्वर राजपूत, सहित हजारो की संख्या में छात्र-छात्रए व पालक गण उपस्थित रहे।