महासमुन्द

महासमुंद के एटीएल विद्यार्थियों की राज्य स्तरीय उपलब्धि, शिक्षा सचिव ने की सराहना
11-Jan-2025 6:24 PM
महासमुंद के एटीएल विद्यार्थियों की राज्य स्तरीय उपलब्धि, शिक्षा सचिव ने की सराहना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 11 जनवरी। समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ और यूनिसेफ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय एटीएल (अटल टिंकरिंग लैब) मॉडल प्रदर्शनी में महासमुंद जिले के 6 एटीएल स्कूलों ने शानदार प्रदर्शन किया। नर्रा, बेलसांडा, देवरी, गांजर, महासमुंद और केंद्रीय विद्यालय के 8 प्रोजेक्ट का चयन राज्य स्तरीय प्रदर्शनी के लिए हुआ।

प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी और समग्र शिक्षा के प्रबंध निदेशक संजीव झा ने छात्रों के मॉडलों की सराहना की। नर्रा स्कूल के छात्रों द्वारा प्रस्तुत स्टूडेंट हेल्थ मॉनिटर मॉडल ने विशेष ध्यान आकर्षित किया। सचिव परदेशी ने छात्रों से संवाद कर उनके इनोवेटिव विचारों की प्रशंसा की और पीठ थपथपाकर उन्हें प्रोत्साहित किया।

इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी मोहन राव सावंत, जिला मिशन समन्वयक रेखराज शर्मा, सहायक संचालक सतीश नायर और नंदकिशोर सिन्हा ने छात्रों को बधाई दी। महासमुंद जिले की इस उपलब्धि में जगदीश सिन्हा, मिथलेश, सुबोध तिवारी, भोलाराम निर्मलकर, आशीष दीवान और डोमेन टंडन जैसे मार्गदर्शकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्रदर्शनी में युवराज पटेल, तरुण साहू, आकांक्षा चंद्राकर समेत अन्य छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर जिले का गौरव बढ़ाया। इन छात्रों के प्रयासों ने महासमुंद को राज्य स्तर पर पहचान दिलाई और अन्य छात्रों को प्रेरणा दी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news