रायपुर

स्वच्छता जागरूकता की पोल खोलती तस्वीर.....
11-Jan-2025 4:22 PM
स्वच्छता जागरूकता की पोल खोलती तस्वीर.....

तस्वीर / ‘छत्तीसगढ़’


रायपुर। यह तस्वीर स्वच्छता को लेकर नागरिकों की जागरूकता की पोल खोलती है। निगम प्रशासन ने इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम के पास चौपाटी पर बड़े बड़े डस्टबिन तो लगा दिए हैं लेकिन  अभी तक कचरे को डिब्बे में डालना लोग सीख नहीं सके हैं। ऐसे  कचरा फेंकने वाले अधिकांशत:  आसपास के कॉलेजों में अध्ययनरत युवा होते हैं । जो प्लेट पाउच आदि ऐसे ही सडक़ पर फेंक जाते हैं ।  


अन्य पोस्ट