‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जनवरी। भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 समूचे देश में लागू किया जा रहा है। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय ने इस नीति को वर्ष 2021-22 से अंगीकृत कर लिया है। यह महाविद्यालय जिले का अग्रणी एवं अध्ययनरत विद्यार्थियों के आधार पर सबसे बड़ा है। जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों से विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए प्रवेश लेते हैं। चूंकि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 नई है। महाविद्यालय के प्राध्यापक विभिन्न स्कूलों में जाकर इसकी पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं, ताकि उन्हें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में कोई संदेह न रहे और भविष्य में महाविद्यालय में प्रवेश, विषय चयन और पढाई में दिक्कत न हो। इसी कड़ी में बायोटेक्नोलॉजी विभाग के प्राध्यापक महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय के विद्यार्थियों (11 एवं 12 वीं) के मध्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की जानकारी प्रदान किए।
कार्यक्रम के अंतर्गत बायोटेक्नोलॉजी विभाग के सहायक प्रध्यापक डॉ. नम्रता कहार एवं योगेश्वरी तिवारी व शोधार्थी नितेश वर्मा एवं ऋतु देशलहरे ने विद्यार्थियों को प्रवेश के समय ऑनलाइन आवेदन भरने, विषयों के चयन, क्रेडिट संरचना, अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट, ऑनलाइन कोर्स मूक्स, स्वयं, दिग्विजय महाविद्यालय के सब्जेक्ट पूल एवं उपलब्ध सुविधाओं को पॉवर पॉइंट के माध्यम से विस्तार से समझाया। स्कूली विद्यार्थियों को यह नीति भली-भांति समझ आए, इसके लिए फ्लेक्स का भी प्रदर्शन किया गया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 नई होने के कारण विद्यार्थियों के साथ-साथ स्कूल के शिक्षकों के मन में भी कई प्रकार की संदेह थी, जिसे डॉ. महीश ने दूर किया।
कार्यक्रम में महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षक डॉ. एम. वर्गिस और पूर्णिमा शुक्ला के साथ भारी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम के आयोजन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. टांडेकर का मार्गदर्शन रहा। कार्यक्रम के अंत में महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय के सहयोग के लिए प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।