राजनांदगांव

स्वच्छता सर्वेक्षण : प्रदेश के सभी जिलों में संस्कारधानी को मिला 6वां स्थान
18-Jul-2025 4:19 PM
स्वच्छता सर्वेक्षण : प्रदेश के सभी जिलों में संस्कारधानी को मिला 6वां स्थान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 जुलाई।
केन्द्रीय आवास एवं शहरी मंत्रालय द्वारा देशभर के शहरों की स्वच्छता का आकलन करने प्रति वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण किया जाता है।
इस वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के सर्वे में संस्कारधानी राजनांदगांव ने नगर के जनसंख्या के आधार पर 50 हजार से 3 लाख की जनसंख्या के केटेगरी में शहर को भारत में 14वां स्थान प्राप्त हुआ। वहीं छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में नगर को 6वां स्थान प्राप्त हुआ है। गत वर्ष के सर्वेक्षण में भारत में 79वां स्थान प्राप्त हुआ था। वही छत्तीसगढ़ में 7वॉ स्थान मिला था। इस प्रकार राजनांदगांव नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में भारत वर्ष में 79 से 65 स्थान छलांग मारकर 14वां स्थान प्राप्त कर नगर को गौरान्वित किया है। देश में 14 स्थान एवं प्रदेश में 6वां स्थान प्राप्त करने पर महापौर मधुसूदन यादव एवं नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने सभी सफाई मित्रों, स्वच्छता दीदीयों, नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारियों सहित शहर के नागरिकों, सामाजिक संस्थाओं, व्यापारियों एवं पत्रकार बंधुओं को बधाई देते सहयोग करने पर आभार व्यक्त किया है।


अन्य पोस्ट