राजनांदगांव

विरोध में रैली निकालकर की जमकर नारेबाजी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 जुलाई। भाजपा सरकार द्वारा लगातार बढ़ाए जा रहे बिजली बिल के दर के विरोध में छुरिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में बिजली कार्यालय का घेराव छुरिया और गैंदाटोला में आयोजित किया।
उक्त आयोजन छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर राजनांदगांव जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर हुआ। ज्ञात हो कि भाजपा सरकार द्वारा चौथी बार फिर आम जनता के जेब में डाका डालने का प्रयास करते बिजली के दरों में बेतहाशा वृद्धि कर दिया है। जिसके तहत घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 10 से 20 पैसे प्रति यूनिट और गैर घरेलू उपभोक्ता के लिए 25 पैसे प्रति यूनिट बढ़ोतरी के साथ-साथ किसानों के कृषि विद्युत दर में भी 50 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है। जिससे आम जनता व किसानों को अतिरिक्त आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ रहा है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आम जनता व किसानों को न्याय दिलाने व बिजली दर में की गई बढ़ोतरी को वापस लिए जाने की मांग को लेकर पूरे प्रदेश में बिजली न्याय आंदोलन किए जाने का निर्णय लिया है। जिसके तहत यह कार्यक्रम छुरिया ब्लाक में किया गया था। इस दौरान राजनांदगांव जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भागवत साहू, पूर्व अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी एवं पूर्व विधायक छन्नी चंदू साहू शामिल हुए।
उक्त नेताओं के नेतृत्व में छुरिया ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने छुरिया नगर एवं गैंदाटोला में रैली निकालकर जमकर नारेबाजी करते विद्युत कार्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी की। भाजपा सरकार को जमकर कोसा और संबंधित अधिकारी को लगातार बढ़ाई जा रहे बिजली दर को कम करने एवं बिजली कटौती बंद करने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान जिला कांग्रेस महामंत्री चुम्मन साहू व विपिन यादव, जिला प्रवक्ता राहुल तिवारी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रितेश जैन, सूर्यकुमार खिलाड़ी, प्रकाश शर्मा, नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष राजकुमारी सिन्हा, मनोज सिन्हा, महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रिका वर्मा, खुज्जी विस युवा कांग्रेस अध्यक्ष विनोद मंडलोई, जनपद सदस्य सीमा यादव, विधायक प्रतिनिधि रवि साहू, पार्षद सोनू खान, पुष्पा सिन्हा, पूरन नेताम, पूर्व एल्डरमैन शकील कुरैशी, अकील मेमन, एकनाथ सिन्हा, अमित अग्रवाल, डिमेश हिरवानी, रोशन रजक, वसीम कुरैशी, राधेश्याम ठाकुर, भीखम देवांगन, राजू सिंह राजपूत, डिमेश हिरवानी, ललित साहू, महानंद खोबरागड़े, कुलदीप साहू, विजय साहू, मेश्राम साहू, सोमनाथ विश्वकर्मा, धम्मन सिंह साहू, राजिल कुरैशी, भुनेश्वरी साहू, शिवकुमार साहू, कालेश्वर साहू, रामसुख पटेल सहित कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।