राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 जुलाई। अवैध पशु तस्कर मामले में पुलिस ने एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पिकअप वाहन से अवैध रूप से मवेशी भरकर दुर्ग से नागपुर की ओर कत्लखाना ले जा रहे हैं। सूचना पर स्टाफ के फरहद चौक पहुंचकर चेकिंग पाईट लगाकर वाहनों की चेकिंग किया गया। चेकिंग के दौरान पिकअप वाहन सफेद रंग का बिना नंबर को रोककर चेक किया। जिसमें 4 नग भैंस कीमती 6 लाख 15 हजार रुपए भरा हुआ मिला।
पुलिस ने मवेशियों एवं वाहन को जब्त कर आरोपियों का कृत्य धारा पशुक्रूरता अधिनियम पाए जाने से थाना लालबाग में अप.क्र. 297/25 धारा 4, 6, 10 छग कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपीगण से पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लेख किया। जिसमें आरोपी द्वारा पुलगांव स्थित भारत डेयरी के जसप्रीत सिंह लुथरा के डेयरी से मवेशियों को भरना बताया एवं आरोपी व संदेही के मोबाइल नंबर का सीडीआर के आधार पर आरोपी जसप्रीत सिंह अपराध में संलिप्त होने से आरोपी के मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया, जो जुर्म करना स्वीकार करने पर आरोपी को रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया