राजनांदगांव

अशांति फैलाने वाले 5 पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
18-Jul-2025 4:39 PM
अशांति फैलाने वाले 5 पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 जुलाई।
अशांति फैलाने वाले 5 बदमाशों के विरूद्ध चिखली पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन, एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने असामाजिक तत्वों के विरूद्ध चलाए जा रहे सतत अभियान के तारतम्य में चौकी चिखली में प्राप्त शिकायत आवेदन पत्र एवं पूर्व में कायम अपराध के आधार पर  17 जुलाई को आमजन एवं गवाहों के साथ लड़ाई-झगड़ा कर शांति भंग करने एवं संज्ञेय अपराध घटित होने की पूर्ण संभावना पर रामजी देवांगन 34 वर्ष निवासी भेड़ीकला, तेजराम कंवर 53 वर्ष निवासी बजरंगपुर नवागांव राजनांदगांव, अजय कुमार कंवर 30 वर्ष निवासी बजरंगपुर नवागांव राजनांदगांव, योगेश उर्फ ओकेश कुमार यादव 28 वर्ष निवासी ग्राम भाटागांव एवं बिट्टू साहू उर्फ हेम कुमार 20 वर्ष निवासी ग्राम भाटागांव को गिरफ्तार कर पृथक से धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई कर न्यायालय राजनांदगांव पेश किया गया।


अन्य पोस्ट