सरगुजा

यातायात नियमों का पालन करने किया जागरूक
10-Jan-2025 10:19 PM
यातायात नियमों का पालन करने किया जागरूक

एसपीने हेलमेट पहने दुपहिया चालकों को दिया फूल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 10 जनवरी। सडक़ सुरक्षा माह 2025 अंतर्गत आमनागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में यातायात पुलिस टीम द्वारा आकाशवाणी चौक सहित अन्य भीड़ भाड़ वाले चौक चौराहों पर यातायात नियमों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने वाले पम्पलेट एवं पोस्टर बाटकर नागरिकों कों सडक़ सुरक्षा के प्रति जिम्मेदार होने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

सडक़ सुरक्षा माह अंतर्गत पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल द्वारा घड़ी चौक यातायात कार्यालय पहुंचकर प्रमुख चौक चौराहों पर जागरूकता अभियान की समीक्षा की गई, साथ ही घड़ी चौक पर दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की समझाईश दी गई।

 चारपाहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने की समझाईश दी गई। इस दौरान हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग करने वाले वाहन चालकों को फूल देकर प्रोत्साहित किया गया एवं जरुरतमंदों को जागरूकता के उद्देश्य से हेलमेट प्रदान कर यातायात के नियमों का पालन करने की समझाईश दी गई।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news