‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 10 जनवरी। नाबालिग से शादी करने का झांसा देकर अपने साथ बहला फुसला कर विशाखापटनम ले जाने वाला आरोपी को एक घंटे में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, थाना कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत प्रार्थी ने थाना कुनकुरी में रिर्पोट दर्ज कराया था कि उसकी नाबालिग नतनीन उम्र करीब 13 वर्ष जो 6 जनवरी के शाम से घर में बिना किसी को बताये कहीं चली गई है 2-3 दिन आस पास रिश्तेदारों में पता करने पर भी कोई पता नहीं चला है। रिपोर्ट पर तत्काल घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक जशपुर शशिमोहन सिंह को अवगत कराया गया।
पुलिस अधीक्षक जशपुर दिशा निर्देश पर प्रार्थी के रिर्पोट के आधार पर थाना कुनकुरी में धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता का अपराध कायम कर गुम हुई बालिका एवं आरोपी की पतासाजी में तत्काल एक विशेष टीम बनाकर लगाया गया। पुलिस टीम बालिका एवं आरोपी की पत्तासाजी कर रही थी कि तभी जानकारी मिली कि आरोपी अनिकेत राम नाम का है जो बालिका को बहला फुसला कर अपने साथ ले गया है, और लेकर बाहर जाने वाला है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा साइबर सेल जशपुर की मदद से तत्काल पता तलाश कर एक घंटे के अन्दर गुम बालिका को आरोपी अनिकेत राम के साथ बरामद किया गया। पूछताछ पर बालिका ने बताया कि अनिकेत राम उसे शादी करने का झांसा देकर अपने साथ बहला फुसला कर भगाकर ले गया था तथा साथ में विशाखापटनम ले जाने वाला था।
पूछताछ पर नाबालिग द्वारा छेड़छाड़ व शारीरिक संबंध बनाने की बात को मना कर दी थी, जिस पर कुनकुरी पुलिस द्वारा आरोपी अनिकेत राम (19) को धारा-137(2),96,74,75 (2), भारतीय न्याय संहिता एवं धारा 8 पॉक्सो एक्ट के अन्र्तगत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया।