बीजापुर

बम की चपेट में बछड़े की मौत
10-Jan-2025 12:49 PM
बम की चपेट में बछड़े की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर/जगदलपुर, 9 जनवरी। बीजापुर जिले के सर्किगुड़ा में गुरुवार की शाम को एक आईईडी की चपेट में आने से मवेशी की मौत हो गई।  घटना की जानकारी लगते ही बासागुड़ा से पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हुई, जहाँ एक छोटे से तालाब में बछड़े का शव पड़ा हुआ था। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह आईईडी जवानों के लिए रहा होगा।

बताया जा रहा है कि बीजापुर जिले के बासागुड़ा से आगे सर्किगुड़ा जंगल के पास बने एक नाले के पास मवेशी चर रहे थे, इन्हीं में से एक बछड़े का पैर आर्ईईडी के तार में आने की वजह से ब्लास्ट हो गया और बछड़ा दूर नाले में जा गिरा, जहाँ उसकी मौत हो गई।

 अंदाजा लगाया जा रहा है कि नक्सलियों ने यह आईईडी जवानों के लिए लगाया था, क्योंकि जवानों का इस मार्ग में आये दिन आना-जाना लगा रहता है, वहीं इस नाले में कभी कभार जवान पानी भरने के लिए रुकते भी थे, साथ ही कई बार रुक भी जाते हंै और बैठ कर आराम भी करते हैं। इसी बात को जानते हुए नक्सलियों ने इस आईईडी को लगाया होगा, जिससे कि जब जवान इस इलाके में आये और यहां रुकेंगे तो इस आईईडी के चपेट में आने से नुकसान हो सके, लेकिन नक्सलियों के इस मंसूबे पर पानी फिर गया लेकिन जवानों को बचाने के लिए बछड़े को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी, फिलहाल मौके पर पहुँची पुलिस ने इलाके में सर्चिंग शुरू कर दिया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news