बस्तर

ट्रक ने बच्ची को मारी ठोकर, मौत
08-Jan-2025 11:09 PM
ट्रक ने बच्ची को मारी ठोकर, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 8 जनवरी। परचनपाल कन्या आश्रम के पास 4 जनवरी की दोपहर को एक तेज रफ्तार ट्रक ने सडक़ पार कर रही बच्ची को ठोकर मार दी। घायल बच्ची को  मेकाज लाया गया, जहाँ उपचार के दौरान बच्ची की मौत हो गई।

परिजनों ने बताया कि परचनपाल निवासी हेमसिंग ठाकुर की 5 वर्षीय पुत्री फालवी उर्फ धानी 4 जनवरी को परचनपाल के पास सडक़ किनारे गुपचुप खा रही थी, कि अचानक से अपने रिश्तेदार को देखकर सडक़ पार करने के लिए दौड़ गई। बच्ची को सडक़ पार करता देख बस्तर की ओर से जगदलपुर जा रहे चालक ने रोकने की कोशिश की गई, लेकिन बच्ची ट्रक की चपेट में आ गई।

 घटना के बाद आसपास ले लोगों ने घायल बच्ची को बेहतर उपचार के लिए मेकाज लेकर आये, जहाँ 8 जनवरी की सुबह बच्ची की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि मृतिका बच्ची 3 बहनों में दूसरे नंबर की थी। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं शव का पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news