‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 27 दिसंबर। आज जिले के भानुप्रतापपुर-अंतागढ़ मार्ग पर एक तेज़ रफ्तार स्कॉर्पियो ने 2 बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इस भीषण दुर्घटना में बाइक सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
इस हादसे में तीन युवकों और दो युवतियों की मौत हुई है। सभी कॉलेज के छात्र बताए जा रहे हैं।
हादसा कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर-अंतागढ़ मार्ग पर खंडी नदी के पास शुक्रवार की दोपहर करीब 3 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो की रफ्तार काफी तेज़ थी और उसने अनियंत्रित होकर बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर सवार चार लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल पांचवें व्यक्ति को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और स्कॉर्पियो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है और उन्होंने सडक़ सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं।
इस घटना ने एक बार फिर से तेज़ रफ्तार और यातायात नियमों की अनदेखी के गंभीर परिणामों को उजागर किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।