कांकेर

शादी का झांसा दे नाबालिग से रेप, बंदी
21-Dec-2024 2:30 PM
शादी का झांसा दे नाबालिग से रेप, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चारामा/कांकेर, 21 दिसंबर।
सगाई से परिचय होने के बाद युवक द्वारा नाबालिग को बहला-फुसलाकर  शादी का प्रलोभन देकर रेप का मामला सामने आया है। परिजनो की रिपोर्ट पर पुलिस ने  आरोपी  को  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

पुलिस के अनुसार 25 नवंबर को थाना आकर नाबालिग के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि नाबालिग पुत्री घर से बिना बताये कहीं चली गयी है। पास पड़ोस रिश्तेदारों में पता तलाश किया, जिसका कोई पता नहीं चला है। कोई अज्ञात व्यक्ति नाबालिग पुत्री को बहला फसला कर अपहरण कर ले गया । रिपोर्ट पर धारा 137(2) बी.एन.एस. कायम कर विवेचना में लिया गया ।
नाबालिग अपहृता एवं अज्ञात आरोपी की तलाश के दौरान अपहृता धमतरी में होना पता चलने पर पुलिस टीम रवाना किया गया था। लाल बगीचा धमतरी से नाबालिग बालिका को भूषण सिन्हा धमतरी के कब्जे से बरामद किया गया ।

अपहृता से पूछताछ करने पर बताई कि फरवरी  2024 को अपने मामा के घर सगाई में गयी थी । जहां भूषण सिन्हा से परिचय हुआ था। भूषण सिन्हा से बातचीत होती थी। वह बोला तुमको पसंद करता हूं शादी करूंगा कह कर बहला फुसलाकर मना करने के बावजूद जबरदस्ती बलात्कार किया है।

मामले में अपहृता के कथन पर    धारा 64,64(2)(ड) बीएनएस 4,6 पॉक्सो एक्ट का अपराध घटित होना पाये जाने से प्रकरण में 64,64(2)(ड) बीएनएस 4,6 पॉक्सो एक्ट जोड़ा गया है। प्रकरण में विवेचना के दौरान भूषण सिन्हा लोहरसी थाना अर्जुनी जिला धमतरी द्वारा अपराध करना स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर  न्यायालय पेश किया गया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news