कोरबा

कोरबा पुलिस ने ‘नो ड्रिंक एंड ड्राइव’ अभियान चलाकर 1.48 करोड़ का जुर्माना वसूला
21-Dec-2024 1:13 PM
कोरबा पुलिस ने ‘नो ड्रिंक एंड ड्राइव’ अभियान चलाकर 1.48 करोड़ का जुर्माना वसूला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 21 दिसंबर।
कोरबा पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाते हुए इस वर्ष नवंबर तक 1613 लोगों पर 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की है। यह आंकड़ा वर्ष 2022 के मुकाबले 204त्न और 2023 के मुकाबले 508त्न अधिक है। इस कार्रवाई के तहत 1.48 करोड़ रुपये का समन शुल्क वसूला गया है।

बढ़ती यातायात दुर्घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान और नेहा वर्मा के पर्यवेक्षण में मुख्य मार्गों और चौक-चौराहों पर पेट्रोलिंग की जा रही है।

नवंबर तक 1613 शराबी वाहन चालकों को पकड़ा गया। प्रत्येक पर 10,000 रुपये जुर्माना लगाया गया, जिससे कुल 1,48,00,100 रुपये वसूले गए।
पुलिस टीम ने दोपहिया, चारपहिया, पिकअप ट्रक और ट्रेलर वाहनों की जांच की। ब्रेथ एनालाइजर का उपयोग करते हुए जिले के हर थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग की गई।

लगातार हो रही सडक़ दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए यह विशेष अभियान चलाया गया। वाहन चालकों को समझाया गया कि वे शराब पीकर वाहन न चलाएं और नशे की स्थिति में किसी को वाहन चलाने की अनुमति न दें। सन् 2022 में ऐसे 529 मामलों में कार्रवाई की गई थी जबकि सन् 2023 में 265 मामलों में जुर्माना लगाया गया। अब तक इस वर्ष 2024 में 1613 प्रकरणों पर कार्रवाई की गई है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news