सरगुजा

सेवा सुरक्षा की मांग, 3 हजार बीएडधारी सहायक शिक्षक अंबिकापुर से रायपुर की पदयात्रा पर
14-Dec-2024 10:08 PM
सेवा सुरक्षा की मांग, 3 हजार बीएडधारी सहायक शिक्षक अंबिकापुर से रायपुर की पदयात्रा पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 14 दिसंंबर। शनिवार को अंबिकापुर नगर के पीजी कॉलेज मैदान से सेवा सुरक्षा की मांग को लेकर लगभग 3000 बीएड धारी महिला पुरुष सहायक शिक्षकों ने राजधानी रायपुर के लिए पैदल पदयात्रा निकाली।

पदयात्रा शनिवार को अंबिकापुर के पीजी कॉलेज ग्राउंड से दोपहर 1 बजे प्रारंभ हुई। इसके पश्चात् महामाया मंदिर में सामूहिक पूजा-अर्चना करते हुये माँ महामाया का आशीर्वाद लेकर रिंग रोड होते हुए बिलासपुर चौक से रायपुर के लिए यह पदयात्रा रवाना हो गई है।

बीएड धारी सहायक शिक्षकों ने कहा कि वे 15 महीने से प्राथमिक शालाओं में अपनी सेवा दे रहे हैं। हम सभी 2897 सहायक शिक्षक जो कि छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा बनाए गए समस्त नियमों एवं गजट में प्रकाशित सभी अर्हता को पूर्ण करते हुए बीएड का प्रशिक्षण लिए  हैं, हमने सीजी व्यापमं द्वारा आयोजित टेट परीक्षा एवं भर्ती परीक्षा को उत्तीर्ण कर बस्तर एवं सरगुजा संभाग के सुदूर अंचलों में अपनी सेवा दे रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के परिपालन में हाई कोर्ट द्वारा 10 दिसंबर को 14 दिनों के भीतर बीएड प्रशिक्षितों को नियुक्त करने के निर्णय से हमारी नियुक्ति अधर में है। सरकार द्वारा पूर्व में दिए गए आश्वासन का परिपालन अब तक नहीं हो पाया है। हमारी नौकरी की भी स्थिति स्पष्ट नहीं है, आजीविका के प्रश्न का कोई जवाब नहीं मिलने से हम चिंतित हैं।

शिक्षकों का कहना है कि हमने तत्कालीन नियमों के तहत भर्ती परीक्षा दी तथा उत्तीर्ण हुए, अत: हमें सेवा सुरक्षा प्रदान किया जाए। हमने पूर्ण जिम्मेदार एवं ऊर्जा के साथ अपने कर्तव्यों का पालन किया है, हमारी नियुक्ति छत्तीसगढ़ शासन के अधीन है न की दल विशेष के। हमें छत्तीसगढ़ के सामान्य नागरिक की तरह विधि का समान संरक्षण मिले। हाईकोर्ट की सुनवाई के दौरान न्यायाधीश द्वारा कहा गया है कि सरकार के पास असीमित शक्तियां हैं, किसी को नौकरी से निकाला जाना समस्या का समाधान नहीं है। हमें पूर्ण विश्वास है कि वर्तमान विष्णु देव सरकार अपने आश्वासन को सुशासन में बदलकर हमारे साथ न्याय करेगी

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 11 अगस्त 2023 को एक आदेश पारित करते हुए प्राथमिक शाला के लिए डीएड धारियों को योग्य माना है, जबकि बीएड धरियों को अपात्र घोषित कर दिया है। कोर्ट के फैसले के बाद छत्तीसगढ़ में लगभग 3 हजार बीएड धारी सहायक शिक्षक सीधे तौर पर प्रभावित हो रहे हैं, जिनकी नौकरी कभी भी जा सकती है।

इसी से चिंतित साय सरकार से सेवा सुरक्षा की मांग को लेकर बीएड धारी सहायक शिक्षकों ने अम्बिकापुर से रायपुर तक के लिए पैदल पद यात्रा निकाली है। सहायक शिक्षकों की मांग है कि साय सरकार बीच का रास्ता निकालकर उन्हें समायोजित कर नौकरी को सुरक्षित करें।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news