सरगुजा

जजावल के लिए सडक़ निर्माण और घाट कटिंग के लिए राशि मंजूर, जताया आभार
14-Dec-2024 10:02 PM
जजावल के लिए सडक़ निर्माण और घाट कटिंग के लिए राशि मंजूर, जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर,14 दिसंंबर। प्रतापपुर की विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के निरंतर प्रयासों से छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रतापपुर जनपद के जजावल में दोनों तरफ से सडक़ निर्माण और घाट कटिंग के लिए 2401.44 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। इस स्वीकृति से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है और उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के प्रति आभार व्यक्त किया है।

 जजावल वर्षों से सडक़ मार्ग की बदहाली और दुर्दशा के कारण पहुंचविहीन हो गया था। पूर्ववर्ती सरकार ने इस समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया, लेकिन विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने क्षेत्रवासियों से किए गए वादे के तहत तत्परता से प्रयास किए और जजावल के लिए भैंस मुंडा और चंदौरा दोनों ओर से सडक़ निर्माण की स्वीकृति प्राप्त की।

प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत चंदौरा से जजावल मार्ग के नवीनीकरण के लिए 14 किलोमीटर सडक़ का निर्माण कराया जाएगा, जिसकी लागत 892.50 लाख रुपये है। वहीं, जजावल से परमेश्वरपुर घाट कटिंग सहित 10 किलोमीटर सडक़ के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग ने 1508.94 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है। इन दोनों कार्यों के लिए निविदा जारी कर दी गई है।

इस मौके पर विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने कहा कि मेरा वादा है कि प्रतापपुर विधानसभा को विकास के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ाती रहूंगी।

जजावल क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और किसान मोर्चा के अध्यक्ष चंद्रदेव सिंह ने भी विधायक महोदया के कार्यों की सराहना करते हुए कहा, हम गर्व महसूस करते हैं कि हमने ऐसे जनप्रतिनिधि को चुना है, जो जनता के मुद्दों को प्रभावी तरीके से हल करती हैं।इस ऐतिहासिक सौगात के लिए क्षेत्रवासियों की ओर से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news