बेमेतरा

परीक्षा में 14 बच्चे मिले स्कूल के बाहर
13-Dec-2024 2:11 PM
परीक्षा में 14 बच्चे मिले स्कूल के बाहर

प्रधानपाठक सहित 2 शिक्षक को कारण बताओ नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 13 दिसंबर। बेरला विकासखंड शिक्षा अधिकारी जयप्रकाश कर्माकर व सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी नारायण ठाकुर ने मटिया स्थित शासकीय प्राथमिक शाला का गुरुवार को औचक निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान प्रधानपाठक उत्तरा प्रसाद बंजारे अनुपस्थित पाए गए। साथ ही चौथी कक्षा के सभी 14 बच्चे स्कूल के बाहर 600 मीटर दूर मिले। हैरत की बात यह भी है कि बाकी दो शिक्षक अजयशंकर मिर्चे व ईरज कुमार वर्मा को चौथी कक्षा के बच्चों के गायब होने की सूचना तक नहीं थी। इस पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी कर्माकर ने नाराजगी जाहिर की और प्रधानपाठक व अन्य दो शिक्षकों को शोकाज कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। उचित जवाब नहीं आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लिहाजा मालूम हो कि प्राथमिक शाला मटिया में बच्चों की गुरुवार से ही सुबह 11 बजे से पहली से लेकर पांचवीं तक अर्धवार्षिक परीक्षा थी। किंतु प्रधानपाठक उत्तर प्रसाद बंजारे 12 बजे तक स्कूल नहीं पहुंचे थे। इस कारण पहली, दूसरी, तीसरी और पांचवी की परीक्षा संचालित हो रही थी और चौथी कक्षा की परीक्षा संचालित नहीं थी और और बच्चे बाहर घूम रहे थे।

इस पर चौथी कक्षा की छात्रा साक्षी साहू ने अपने पालक पंचराम साहू को बताया कि बंजारे सर नहीं आए हैं इस कारण हमारी परीक्षा नहीं हो रही है। चौथी कक्षा के 14 बच्चे स्कूल के बाहर घूम रहे थे। पालक पंचराम साहू ने इसकी शिकायत भाजपा जिला महामंत्री नरेंद्र वर्मा से की। तभी पालक पंचराम साहू द्वारा बच्चों के साथ संकुल समन्वयक सुरेंद्र पटेल के पास पहुंचे। तत्पश्चात बच्चों को लेकर स्कूल पहुंचे फिर चौथी कक्षा के बच्चों की परीक्षा शुरू की गई।

बेरला के विकासखंड शिक्षा अधिकारी जयप्रकाश कर्माकर ने कहा कि कोई भी शिक्षक बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न करे। बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी शिक्षक समय पर उपस्थित होकर बच्चों की बेहतर पढ़ाई पर फोकस करें और अपनी जिम्मेदारी निभाएं। विकासखंड शिक्षा अधिकारी और सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी स्कूलों का निरीक्षण करेंगे। इस निरीक्षण में अगर शिक्षकों की लापरवाही पाई जाती है तो उन पर कार्रवाई भी की जाएगी।

भाजपा जिला महामंत्री नरेंद्र वर्मा ने बताया कि गांव वालों द्वारा प्रधानपाठक उत्तरा प्रसाद बंजारे की शिकायत मिली थी, तो प्रधानपाठक बंजारे को हिदायत दी गई थी कि समय पर स्कूल में उपस्थित हो और बच्चों को बेहतर पढ़ाई पर फोकस करें। इसके बाद भी प्रधानपाठक बंजारे समय पर स्कूल नहीं पहुंचते थे और समय से पहले स्कूल से घर चले जाते थे। तत्पश्चात इसकी शिकायत बेरला के विकासखंड शिक्षा अधिकारी जयप्रकाश कर्माकर को दी गई और निरीक्षण के दौरान प्रधानपाठक अनुपस्थित मिले।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news