‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 11 दिसंबर। धान खरीदी केंद्रों में उठाव नहीं होने से जाम की स्थिति बन गई है। धान उपार्जन केंद्रों में किसान, प्रबंधक सभी परेशान है। आने वाले दो तीन दिनों में धान उठाव नहीं होने से खरीदी बंद होने की संभावना से समिति प्रबंधकों का मानना है। वहीं दूसरी ओर 12 दिसंबर से प्रदेश कंप्यूटर ऑपरेटरों संघ के आव्हान पर अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर राजधानी में तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन के लिए जा रहे हैं जिससे धान खरीदी प्रभावित होने के साथ ही उठाव नहीं होने की बात सामने आने की संभावना बताई जा रही हैं।