एकाकीपन से परेशान था मृतक
दंतेवाड़ा, 10 दिसंबर। दंतेवाड़ा के भांसी स्थित पोटा केबिन में सोमवार को एक छात्र घासीराम ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। मृतक छात्र आवासीय संस्था में आठवीं कक्षा का विद्यार्थी था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
आरंभिक जांच में पुलिस के मुताबिक मृतक छात्र मानसिक रूप से परिपक्व नहीं था। वह अपनी शारीरिक संरचना से असंतुष्ट था। अपनी कक्षा के छात्रों में से कोई करीबी मित्र भी नहीं था। जिससे वह स्वयं को आंशिक रूप से अलग-अलग महसूस कर रहा था। उचित मार्गदर्शन के अभाव में उसने आत्महत्या का रास्ता चुना। अंतत: उसने पंखे को आधार देने वाली लोहे की सरिया से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
विधायक ने परिवार को दी सांत्वना
विधायक दंतेवाड़ा चैतराम अटामी द्वारा मृतक छात्र के परिवार से कुंदेली में जाकर मुलाकात की गई। परिवार को तात्कालिक सहायता के रूप में राशि का चेक प्रदान किया। उन्होंने हादसे से पीडि़त परिवार को ढांढस बंधाया।