‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 6 दिसंंबर। गांजा बिक्री करने वाले मुख्य सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
बलरामपुर जिला के पस्ता थाना पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर दो अपचारी बालको से 1 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ गांजा पकड़ा था। अपचारी बालक एवं विक्रेता चंद्रदेव सिंह निवासी डूमरखी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया था।
पूछताछ पर गांजा बिक्री करने वाला मुख्य सरगना ग्राम सराय टोला थाना तूमला जिला जशपुर निवासी रामसेवक राम चौहान जो घटना दिनांक से फरार चल रहा था, जिसे आज मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।