बलरामपुर

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय राजपुर में स्नेह सम्मेलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम
23-Jan-2026 9:11 PM
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय राजपुर में स्नेह सम्मेलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 23 जनवरी। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय राजपुर में वर्ष 2026 का स्नेह सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच प्रदान करना तथा अभिभावकों, शिक्षकों और अतिथियों के बीच आत्मीय संवाद स्थापित करना रहा।

बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण के साथ सरस्वती वंदना द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य राजेश कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय राजपुर वर्ष 2020 से संचालित हो रहा है। वर्ष 2024 में कक्षा 10वीं के 58 विद्यार्थियों में से 52 विद्यार्थियों ने परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की, वहीं 3 विद्यार्थियों ने पूरक परीक्षा में सफलता प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया, जो विद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का प्रमाण है।

स्नेह सम्मेलन में विद्यालय की 16 छात्र-छात्राओं की टीम ने भाग लिया, जिसमें कुल 75 विद्यार्थियों ने विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों द्वारा नृत्य, नाटक, देशभक्ति भाषण, अंग्रेज़ी ड्रामा, महाभारत थीम पर आधारित नृत्य-नाटिका, कॉमेडी ड्रामा, नाटकीय माध्यम से सच्चाई का संदेश, लोक नृत्य, कॉमेडी न्यूज़ बुलेटिन एवं समाचार प्रस्तुति जैसे विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संजय सिंह उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष विनय भगत ने की। विशिष्ट अतिथियों में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष आकाश अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि प्रवीण अग्रवाल, शिवनाथ जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य रवि प्रताप मराबी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए। अतिथियों ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए विद्यालय की शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक उपलब्धियों की प्रशंसा की। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन मीनू मालिक एवं नंदलाल गुप्ता द्वारा किया गया। पूरे आयोजन का नेतृत्व विद्यालय के प्राचार्य राजेश कश्यप ने किया और उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


अन्य पोस्ट