महासमुन्द

रेड रिबन क्लब ने मनाया एड्स जागरूकता दिवस
06-Dec-2024 2:39 PM
रेड रिबन क्लब ने मनाया  एड्स जागरूकता दिवस

महासमुंद, 6 दिसंबर। स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय महासमुंद में रेड रिबन क्लब ने 5 दिसंबर को एड्स जागरूकता दिवस मनाया। इस अवसर पर कार्यकारी प्राचार्य रवि देवांगन ने एड्स जागरूकता दिवस की आवश्यकता की महत्ता पर जानकारी दी। रेड रिबन क्लब के कार्यक्रम अधिकारी तरुण बांधे के निर्देशन में विद्यार्थियों द्वारा श्रृंखलाबद्ध होकर रेड रिबन का सिम्बोल बनाकर जागरूकता संदेश दिया गया। कार्यक्रम का संचालन अथिति सहायक प्राध्यापक निलेश तिवारी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर चित्रेश बरेठ अतिथि सहायक प्राध्यापक रसायन शास्त्र, माधुरी दीवान ने बच्चों को जागरुकता की जाानकारी दी। इस अवसर पर प्रतिमा चंद्राकर सहायक प्राध्यापक, मुकेश कुमार सिन्हा, सहायक प्राध्यापक हरिशंकर नाथ, सहायक प्राध्यापक आलोक त्रिलोक हिरवानी, सहायक प्राध्यापक डा. ग्लैडिस मैथ्यू, सहायक प्राध्यापक संजय कुमार, सहायक प्राध्यापक त्रिपेश कुमार साहू, क्रीड़ा सहायक तथा सावित्री अग्रवाल, ग्रंथपाल शेषनारायण  साहू, प्रयोगशाला तकनीशियन जगतारण बघेल, प्रयोगशाला तकनीशियन नानक साहू, कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं रेड रिबन क्लब के समस्त छात्र-छात्राएं  उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु महाविद्यालय के कर्मचारी कौशल साहू ने सक्रिय भूमिका निभाई।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news