महासमुंद,6 दिसंबर। कोतवाली पुलिस ने नगर पालिका मारपीट मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में सभापति बबलू हरपाल, दीपक चंद्राकर और सूरज नायक शामिल हैं। इन तीनों पर आरोप है कि नपाध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग के पक्ष में पूर्व पार्षद पंकज साहू के घर जाकर परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए उनके घर में तोडफ़ोड़ की थी। तीनों को मेडिकल टेस्ट के बाद जेल भेज दिया गया है। इससे पहले दूूसरे पक्ष के पंकज साहू ने खुद थाने आकर अपनी गिरफ्तारी दे दी थी। इस काउंटर मामले में एक पक्ष से पंकज साहू तथा दूसरे पक्ष से उपरोक्त तीन लोगों समेत कुल 8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस मामले में नपाध्यक्ष तथा उनके परिवार के खिलाफ भी मामले दर्ज हैं। जांच जारी है।