‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 5 दिसंंबर। सरगुजा जिले के एक सरपंच के बेटे का कारनामा सामने आया है। जहां सरपंच का पुत्र गांव के पहाड़ी कोरवा के बैंक खाते से 3 लाख 40 हजार रुपए का ऑनलाइन रमी में जुआ खेल गया।
आरोप है कि सरपंच के बेटे सुनील लकड़ा ने ठगी करने पहाड़ी कोरवा युवक सोहर साय के बैंक खाते में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करा लिया, जिसके बाद पीएम आवास निर्माण के लिए आए खाते में रुपए 40 हजार रुपए और एक्सीडेंट में मां की मौत से मिले 3 लाख रुपए को यूपीआई के जरिए रमी खेल गया ।
पीडि़त जब रुपए निकालने बैंक पहुंचा, तब रुपए गायब होने की जानकारी हुई। बैंक खाते में स्टेटमेंट देखा गया तो लाखों रुपए का रमी खेला गया है। बैंक खाते से रुपए गायब होने से पहाड़ी कोरवा युवक सोहर साय परेशान है, रुपए पाने पीडि़त पहाड़ी कोरवा युवक सरपंच के घर के चक्कर लगा रहा है। पीडि़त का कहना है कि सरपंच रुपए देने सिर्फ आश्वासन दे रही है।