बलरामपुर

दुर्घटनाजन्य जगहों पर संकेतक, गति अवरोधक, सीमा बोर्ड लगाने निर्देश
05-Dec-2024 10:41 PM
दुर्घटनाजन्य जगहों पर संकेतक, गति अवरोधक, सीमा बोर्ड लगाने निर्देश

बलरामपुर, 5 दिसंबर। जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर राजेंद्र कटारा की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर श्री कटारा ने राष्ट्रीय राजमार्ग 343 में जिले के अन्तर्गत सर्वाधिक दुर्घटना वाले क्षेत्र में सुरक्षा के सभी आवश्यक व्यवस्था जैसे-वाहनों की गति सीमा का बोर्ड, गति अवरोधक, अंधे मोड़, दुर्घटनाजनक क्षेत्र में संकेत चिन्ह पर्याप्त मात्रा में लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये।

उन्होंने कहा कि पूरे जिले में सडक़ दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए कई तरह के उपाय आवश्यक हैं। सडक़ों के निर्माण से जुड़े विभाग सडक़ों में सुधार तथा संकेतक लगाने एवं तीव्र मोड़ों को ठीक करने का प्रयास करें। कलेक्टर ने कहा कि सडक़ खराब होने के कारण वाहन चालकों को परेशानी होने के साथ कई बार दुर्घटनाएं हुई हैं, इसके लिए बेहतर व्यवस्था बनाए। उन्होंने दुर्घटनाजनक क्षेत्रों में उचित संकेतक, गति अवरोधक सीमा बोर्ड लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें। उन्होंने ओवरलोड वाहनों का नियमित जांच करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सडक़ों पर घूम रहे आवारा पशुओं के प्रबंधन के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए।

कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने कहा कि जिला परिवहन अधिकारी बसों के फिटनेस और प्रदूषण की नियमित जांच करें। जिन वाहन चालकों द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर दुर्घटना को अंजाम दिया जाता है उनके लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही करें। कलेक्टर श्री कटारा ने दुर्घटना को रोकने हेतु लोगों को हेलमेट पहनकर सीमित गति से वाहन चलाने, नशा सेवन कर वाहन न चलाने, यातायात के नियमों की जानकारी देने हेतु लोगों में जन जागरूकता लाने की बात कही। साथ ही समय-सयम पर स्कूल/कॉलेजों में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देने के निर्देश जिला परिवहन अधिकारी को दिये।

पुलिस अधीक्षक  वैभव बैंकर ने यातायात प्रभारी अधिकारी से नशा का सेवन कर वाहन चलाने वाले पर कड़ी कार्यवाही करने की बात कही। बैठक में जिला पंचायत सीईओ  रेना जमील, अपर कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, सहायक अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग, जिला परिवहन अधिकारी, जिला यातायात प्रभारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news